January 1

नए साल में लो नए संकल्प!

0  comments

कई लोग नए साल के आगमन पर कुछ संकल्प लेते हैं. अधिकतर ऐसे संकल्प टूट जाते हैं. लेकिन मानस पिछले कुछ सालों से जो भी संकल्प लेता है वो पूरे करता है. राज़ ये है कि वो अपनी बहन रितिका के साथ मिलकर संकल्प करता है. दोनों एक दूजे को प्रोत्साहित करते हैं. पिछले दिनों रितिका ने कहा, 'भैया, वज़न कम करना है, अंग्रेजी सीखना है जैसे संकल्प अब मुझे उत्साहित नहीं करते. क्यों न हम कुछ नए संकल्प बनायें?' विचार मानस को भी अच्छा लगा और दोनों ने एक लम्बी सी सूची बना डाली--

  • हर सप्ताह एक दिन माँ को किचन से छुट्टी देंगे, कुछ नया व्यंजन बनाएंगे.
  • स्पेनिश भाषा सीखेंगे, अंग्रेजी के बाद इसका दुनिया में काफी चलन है.
  • माँ और पापा का हेल्थ चेक-अप हर 6 महीने में कराएंगे.
  • अपने छत पर छोटा सा बगीचा लगाएंगे.
  • दोस्तों के साथ पास की गरीब बस्ती के बच्चों को पढ़ाएंगे.
  • हर दिन एक दूजे को कोई चुटकुला सुनाएंगे, हंसाएंगे.
  • हर सप्ताह किसी एक अजनबी से बात करेंगे.
  • अपने परिवार की वंशावली बनाएंगे, तस्वीरें इकट्ठी करेंगे.
  • महीने में एक बार घर की ‘दीवालीवाली-सफाई' करेंगे.
  • बिना कारण किसी व्यक्ति को उपहार देंगे.
  • हर महीने एक नया 'लुक' बनाएंगे.
  • महीने में एक दिन 'फोन-उपवास' रखेंगे.
  • पास के गांव में जा कर सप्ताह की सब्ज़ियां खरीदेंगे.
  • बिना किसी योजना और मंज़िल के यात्रा पर निकल पड़ेंगे.
  • यूट्यूब चॅनेल शुरू करेंगे.
  • हर सप्ताह एक कविता का पाठ करेंगे और यूट्यूब चॅनेल पर डालेंगे.
  • रूठे हुए दोस्तों की मित्रता कराएंगे.
  • दोस्तों के बर्थडे पर तुलसी का पौधा उपहार में देंगे.
  • पुराने लेकिन अच्छे कपडे जो हम नहीं पहनते किसी को उपहार में देंगे.
  • अखबार के मनपसंद स्तम्भ की कतरनों से किताब बनायी जा सकती है.
  • रोज़ रात को भी दांत ब्रश करेंगे.
  • वज़न तौलने की मशीन खरीदेंगे, साल के हर दिन के वज़न का लेखाजोखा रखेंगे.
  • हर महीने एक दिन मौनव्रत रखेंगे.
  • हर सप्ताह दोस्तों के साथ पास के बगीचे की सफाई की जाए.
  • इस साल बिजली का बिल कम से कम 10% कम करेंगे.
  • अपने घर की पुताई खुद करेंगे.
  • कामवाली कमला बाई का बर्थडे मनाएंगे.
  • अपने हिस्से की आइसक्रीम किसी बच्चे को खिलाएंगे.
  • घर से निकलने के पहले बिजली, गैस और नल देखेंगे चल तो नहीं रहे.
  • दरवाज़े से बाहर निकलने के पहले सुनिश्चित करेंगे कि चाबी हमारे पास है.
  • अपनी गलतियों के लिए दूसरों को दोषी नहीं ठहराएंगे.
  • रात को फ्रीज़ से निकाल कर चॉकलेट नहीं खाएंगे.
  • आलू, गोभी, पनीर के अलावा करेला, गिलकी और लौकी भी खाएंगे, माँ को परेशान नहीं करेंगे.

दोनों ने मिलकर ये लम्बी सी सूची पढ़ी. कुछ पर दोनों की सहमति तुरंत बन गयी, लेकिन करेला खाने जैसे संकल्प उनकी हिम्मत का इम्तहान ले रहे हैं. ज़ाहिर है सब कुछ नहीं किया जा सकता. अब जल्द ही दोनों भाई-बहन इस सूची से कुछ संकल्प चुनेंगे.

इन में से कौन से संकल्प आपको अच्छे लगे? या फिर आप कोई नया संकल्प लेंगे?

एक्शन पॉइंट: इस साल कुछ अलग और नए संकल्प लीजिए!


Tags


You may also like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked

{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}

Get in touch

Name*
Email*
Message
0 of 350